गर्मियों के मौसम में अक्सर गाड़ी के टायर को फटते देखा गया है

इसके पीछे ही वजह टायर प्रेशर हो सकती है

इसके लिए कम फूले हुए टायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

इससे टायर को अधिक घर्षण की जरूरत होती है

गर्मी के मौसम में हीट जेनेरेट होने से ये और बढ़ जाता है

इस वजह से गाड़ी का टायर खराब होना शुरू हो जाता है

वहीं टायर में ज्यादा हवा होने से भी उसके फटने का खतरा बना रहता है

गर्मी के मौसम में सड़क ज्यादा गर्म होती है

सड़क से ज्यादा हीट लेने से भी टायर फट जाता है

इसके लिए गर्मी के मौसम में ज्यादा लंबी यात्रा करते समय ब्रेक लेना चाहिए

Thanks for Reading. UP NEXT

महिंद्रा स्कॉर्पियो N का बदला रंग, Golden Guys के रंग में रंगी कार

View next story