महिंद्रा की स्कॉर्पियो N काफी पॉपुलर कार है

इस कार को गोल्डन गायज ने खरीदा है

सनी नानासाहेब वांगचुर और संजय गुज्जर दोनों ने अपने ग्रुप का नाम गोल्डन गायज रखा है

गोल्डन गायज ने इस कार को सुनहरे रंग में रंगवाकर ही खरीदा है

इस कार के बंपर, रूफ सभी पार्ट्स को गोल्डन कर दिया गया है

गोल्डन गायज ने अपनी सभी गाड़ियों को गोल्ड के कलर का कर लिया है

गोल्डन ऑडी भी इनके कलेक्शन में शामिल है

सनी और संजय बिग बॉस 16 में नजर आ चुके हैं

इस कार में पेंट के अलावा और कोई बदलाव की जानकारी सामने नहीं आई है

सोशल मीडिया पर इस गोल्डन कार का वीडियो भी वायरल है

Thanks for Reading. UP NEXT

कार से ऑफिस जाना चाहते हैं, तो यहां देखें बेस्ट ऑप्शन

View next story