सबसे सस्ती Range Rover कौन-सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

लैंड रोवर रेंज रोवर की कारें न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर हैं.

रेंज रोवर की गाड़ियों की कीमत ज्यादा होने के चलते इसे खरीदना मुश्किल हो जाता है.

क्या आप जानते हैं कि रेंज रोवर की सबसे सस्ती कार कौन-सी है?

सबसे सस्ती रेंज रोवर Evoque है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है.

यह रेंज रोवर एक 5-सीटर कार है, जिसमें आपको 591 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है.

इसके 2.0-लीटर डायनामिक SE डीजल वेरिएंट की नोएडा में कीमत 78.21 लाख रुपये है.

रेंज रोवर Evoque का सिटी माइलेज 10.6 kmpl है. इस गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है.

इसे एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 670 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

इस कार में लोगों की सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर भी दिया है.