टीवीएस जुपिटर भारतीय बाजार में शामिल लोगों के सबसे पसंदीदा स्कूटर में से एक है. इस स्कूटर की मार्केट में काफी डिमांड है.
Image Source: tvsmotor.com
टीवीएस का ये स्कूटर कई कलर वेरिएंट में शामिल है. इसमें ब्लू मैटे, कॉपर मैटे और ब्लू ग्लॉस जैसे रंगों में बाजार में मिल रहा है.
Image Source: tvsmotor.com
इस स्कूटर में 113.3 cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Image Source: tvsmotor.com
टीवीएस जुपिटर में लगे इंजन के साथ में CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा हुआ है. ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 48 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है.
Image Source: tvsmotor.com
इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर की है. इससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये टू-व्हीलर करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.
Image Source: tvsmotor.com
टीवीएस के इस स्कूटर के फ्रंट में 220 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं और रियर में 130 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
Image Source: tvsmotor.com
राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉयस असिस्टेड नेविगेशन का फीचर भी दिया गया है.
Image Source: tvsmotor.com
इस स्कूटर में दिया गया अंडरसीट स्टोरेज भी काफी ज्यादा है, जिसमें आसानी से दो हेलमेट रखे जा सकते हैं.
Image Source: tvsmotor.com
टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 73,700 रुपये से शुरू है.