कब आएगी Maruti Fronx हाईब्रिड, 35 kmpl का देगी माइलेज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: nexaexperience.com

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तो बढ़ ही रही है, लेकिन हाईब्रिड कारें भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति सुजुकी की हाईब्रिड कारें मार्केट में शामिल हैं. ये गाड़ियां स्ट्रांग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ शामिल हैं.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति ग्रैंड विटारा और इनविक्टो ऐसी ही कार हैं. हाईब्रिड कार होने की वजह से ये गाड़ियां 1200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती हैं.

Image Source: nexaexperience.com

वहीं मारुति फ्रोंक्स की भी हाईब्रिड कार लाने की तैयारी कर रही है. ये गाड़ी साल 2025 में बाजार में कदम रख सकती है.

Image Source: nexaexperience.com

गाड़ी में स्ट्रांग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिक मोटर और इंटरनल कंबशन इंजन का कॉम्बिनेशन लगा होता है.

Image Source: nexaexperience.com

इन गाड़ियों की सबसे खास बात ये है कि ब्रेक लगाने के बाद गाड़ी की पावर रीजेनरेट हो जाती है और बैटरी पैक में वापस लौट जाती है.

Image Source: nexaexperience.com

नई मारुति फ्रोंक्स एक सीरीज हाईब्रिड हो सकती है. ऐसी कारें पेट्रोल इंजन में सीरीज हाईब्रिड सिस्टम के साथ गाड़ी की रेंज बढ़ाती हैं.

Image Source: nexaexperience.com

इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 या 2 kWh के बैटरी पैक की मोटर लगी मिल सकती है जो कि फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आ सकती है.

Image Source: nexaexperience.com

नई मारुति फ्रोंक्स हाईब्रिड की खासियत इस गाड़ी का माइलेज हो सकती है. ये कार 35 kmpl के माइलेज के साथ आ सकती है.

Image Source: nexaexperience.com