UP में कितने का मिलता है नया ट्रैक्टर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: Mahindra

ट्रैक्टर का इस्तेमाल ऑफ-रोड चीजों को खींचने में किया जाता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर खेती-बाड़ी में होता है.

Image Source: Swaraj

ट्रैक्टर की मदद से किसान हल जैसी मशीनों को खींचकर खेत जोतता है.

Image Source: Massey Ferguson

इसके साथ ही खादानों और भारी सामान से लदे वाहनों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में ये काम में आता है.

Image Source: Swaraj

बाजार में ट्रैक्टर तीन लाख रुपये में भी मिलता है और तीस लाख रुपये में भी. ट्रैक्टर की प्राइस उसकी क्षमता पर निर्भर करती है.

Image Source: Massey Ferguson

सबसे सस्ता ट्रैक्टर स्वराज कोड है. इसकी कीमत 2.60 रुपये से शुरू होकर 2.65 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: Swaraj

वहीं सबसे महंगा ट्रैक्टर New Holland Workmaster कंपनी का है.

Image Source: agriculture.newholland.com

इस ब्रांड के ट्रैक्टक की कीमत 29.50 लाख रुपये से शुरू होकर 30.60 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: agriculture.newholland.com

महिंद्रा के नए ट्रैक्टर की कीमत चार लाख रुपये से शुरू होती है और 10 लाख रुपये के भी पार है.

Image Source: Mahindra

सोनालिका के सेकंड-हैंड ट्रैक्टर की कीमत ही 2.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

Image Source: sonalika.com