सबसे महंगी Rolls-Royce कार का मालिक कौन है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. ये कार लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की सबसे महंगी कार बोट टेल है. इस कार की कीमत 28 मिलियन US डॉलर है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय करेंसी में बदलने पर रोल्स रॉयस की इस सबसे महंगी कार की कीमत 232 करोड़ रुपये होगी.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

दुनिया में रोल्स-रॉयस बोट टेल की केवल तीन ही यूनिट बनाई गई हैं, लेकिन किसी भी भारतवासी के पास दुनिया की ये सबसे महंगी कार नहीं है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रैपर Jay-Z और उनकी पत्नी अमेरिकी सिंगर बेयोन्से के पास रोल्स रॉयस की ये सबसे महंगी कार है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

पर्ल इंडस्ट्री से जुड़े एक बिजनेसमैन के पास भी Rolls-Royce Boat Tail है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी भी दुनिया की ये सबसे महंगी कार खरीद चुके हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की इस 4-सीटर कार को yatch का डिजाइन दिया गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की इस लग्जरी कार में दो रेफ्रिजरेटर भी लगे हैं, जिसमें से एक शैंपेन रखने के लिए दिया गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com