आलिया के 250 करोड़ के घर से महंगी है ये कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बांद्रा में 250 करोड़ का बंगला खरीदा था.

क्या आप जानते हैं कि एक कार ऐसी भी है, जिसकी कीमत इस बंगले से भी ज्यादा है.

यह कार कोई और नहीं बल्कि दुनिया की टॉप लग्जरी ब्रांड रोल्स-रॉयस की है.

दुनिया की इस सबसे महंगी कार का नाम ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल है

इस सबसे मंहगी कार की कीमत 255 करोड़ रुपये है जोकि दुनियाभर में पॉपुलर है

इस कार का डिजाइन Black Baccara rose की पंखुड़ियों से इंस्पायर्ड है

इसे अलग-अलग एंगल से देखने पर कार की बॉडी में रंगों का ट्रांजिशन नजर आता है

रोल्स-रॉयस की यह लग्जरी कार साल 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई थी

रोल्स-रॉयस ब्रांड की इस सबसे महंगी गाड़ी में केवल दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है