एक गरीब बच्चे ने कैसे बनाई Rolls-Royce कंपनी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस ऐसा लग्जरी ब्रांड है, जिसके बारे में हर कोई जानता है

क्या आपने कभी सोचा है कि इस कंपनी की शुरुआत कैसे हुई थी

हेनरी रॉयस नाम का बच्चा कुछ पैसों के लिए चिड़िया भगाने का काम करता था

22 साल की उम्र में इस शख्स ने खुद का काम किया और चार्ल्स रोल्स से हाथ मिलाया

हेनरी रॉयस ने सेल्फ एजुकेशन से सब कुछ सीखा और रोल्स-रॉयस कारों का निर्माण किया

आज के टाइम में रोल्स-रॉयस की कारें स्टेटस सिंबल बन चुकी हैं, जिनकी कीमत बहुत ज्यादा है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी कार भी इसी कंपनी की है

दुनिया की सबसे महंगी कार का नाम रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल है

ये शानदार स्टाइल और डिजाइन में आती हैं और केबिन बेहद आरामदायक होता है