कितने करोड़ की आती है पप्पू यादव की बुलेटप्रूफ Land Cruiser?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है

ऐसे में पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने सुरक्षा के लिए इन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है

पप्पू यादव ने इस दौरान कहा कि इस लैंड क्रूजर का रॉकेट लॉन्चर भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता

बुलेटप्रूफ गाड़ियां बाहर से आम गाड़ियों की तरह ही दिखती हैं लेकिन काफी सुरक्षित होती हैं

Toyota Land Cruiser की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 2 करोड़ 44 लाख रुपये है

बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर की बात की जाए तो इसकी कीमत आम गाड़ी की तुलना में ज्यादा है

बुलेटप्रूफ बैलेस्टिक ग्लास के चलते लैंड क्रूजर पर 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता होती है

टोयोटा की लैंड क्रूजर एक फुल साइज एसयूवी है, जिसमें 4461 सीसी इंजन मिलता है

यह कार डीजल से चलती है. इस कार में आसानी से 7 पैसेंजर सफर कर सकते हैं