किस शहर में मिलती है सबसे सस्ती Pulsar?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर N125 एक शानदार बाइक है. इस मोटरसाइकिल का क्रेज युवाओं में काफी ज्यादा है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की ये बाइक तीन कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. पल्सर N125 में इबोनी ब्लैक के साथ कॉकटेल वाइन रेड, पर्पल फ्यूरी और सिट्रस रश कलर मिलता है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर N125 में डिजिटल कंसोल लगा है, जिसे ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट किया गया है.

Image Source: bajajauto.com

इस बाइक में मोस्ट पावरफुल 12 PS इंजन लगा है, जिससे ये बाइक केवल 60 सेकंड में ही 0 से 60 kmph की स्पीड पर पहुंच जाती है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर N125 की कीमत की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में इस बाइक की ऑन-रोड प्राइस सबसे कम है. दिल्ली में इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये के करीब है.

Image Source: bajajauto.com

बेंगलुरु में बजाज की इस बाइक की कीमत सबसे ज्यादा है. यहां इसकी ऑन-रोड प्राइस 1.17 लाख रुपये है.

Image Source: bajajauto.com

मुंबई में इस बाइक की ऑन-रोड प्राइस 1.11 लाख रुपये तो पुणे में 1.12 लाख रुपये है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की बाइक की चेन्नई में कीमत 1.13 लाख रुपये और हैदराबाद में 1.14 लाख रुपये है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर N125 का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 60 kmpl है. ये बाइक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.

Image Source: bajajauto.com