सबसे सस्ती Range Rover की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rangerover.com

भारत में लैंड रोवर रेंज रोवर एक पॉपुलर कार है. इस गाड़ी की मार्केट में खूब डिमांड है.

Image Source: rangerover.com

लैंड रोवर की सबसे सस्ती कार रेंज रोवर Evoque है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.

Image Source: rangerover.com

Range Rover Evoque के दोनों मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 67.90 लाख रुपये है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर Evoque में 1997 cc पेट्रोल इंजन लगा है, जिसके साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है. इस इंजन से 247 bhp की पावर मिलती है.

Image Source: rangerover.com

लैंड रोवर की इस कार के डीजल वेरिएंट में 1998 cc का इंजन लगा है, जिसके साथ में भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है. इस इंजन से 201 bhp की पावर मिलती है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर Evoque की पेट्रोल वेरिएंट में ARAI माइलेज 12.82 kmpl है.

Image Source: rangerover.com

Evoque पेट्रोल इंजन के साथ हाईवे पर चलाने पर 14.71 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर की इस कार की डीजल इंजन के साथ सिटी माइलेज 10.6 kmpl है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर की ये कार डीजल इंजन के साथ हाईवे पर 14.71 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: rangerover.com