इस शख्स ने एक दिन में खरीदीं 3 Rolls-Royce

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी होने के साथ ही अपनी महंगी कीमत के लिए भी जानी जाती है

लोकप्रिय ज्वैलरी ब्रांड कल्याण ज्वैलर्स के मालिक टीएस कल्याणरामन को तो आप जानते ही होंगे

फोर्ब्स के मुताबिक, टीएस कल्याणरामन देश के सबसे अमीर ज्वैलर्स में से एक है

टीएस कल्याणरामन ही वो शख्स हैं, जिन्होंने एक दिन में 3 रोल्स-रॉयस खरीदी थीं

इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की गई थी, जिसमें टीएस कल्याणरामन कार के साथ दिखे

टीएस कल्याणरामन ने जो रोल्स-रॉयस खरीदी हैं, उनमें एक ब्लैक बैज और दो रेगुलर कलिनन एसयूवी हैं

कलिनन ब्लैक बैज मैग्मा रेड कलर में है जबकि दूसरी कारें मिडनाइट सैफायर और डायमंड ब्लैक शेड्स में हैं

टीएस कल्याणरामन को लग्जरी कारों का बेहद शौक है. इनके पास पहले से ही 3 और रोल्स-रॉयस हैं

पहले से मौजूद रोल्स-रॉयस में इनके पास एक रोल्स-रॉयस फैंटम और दो फैंटम सीरीज 2 हैं