नीता अंबानी के पास है कौन-सी Rolls-Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारों का क्रेज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है

भारत की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस फैंटम है, जोकि बहुत ही लग्जरी लुक के साथ आती है

भारत की ये सबसे महंगी रोल्स-रॉयस फैंटम मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है

नीता अंबानी की रोल्स-रॉयस कार का कलर गुलाबी रंग का है, जिसमें वो नजर भी आती रहती हैं

नीता अंबानी की स्पेशल कार फैंटम की कीमत 13 से 15 करोड़ रुपये के बीच है

नीता अंबानी की इस अल्ट्रा लग्जरी कार को कस्टमाइज किया गया है

रोल्स-रॉयस की इस कार में 6.75-लीटर वी12 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है

यह इंजन 571 बीएचपी की ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है

रोल्स-रॉयस की कारें दुनिया भर में पसंद की जाती हैं और सबसे महंगी कार भी इसी कंपनी की है