कौन-कौन सी गाड़ियों के सभी वेरिएंट में मिल रहे 6 Airbags?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: marutisuzuki.com
आज के समय में लोग कार खरीदने से पहले गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं. कारों में एयरबैग का होना एक जरूरी फीचर बन गया है.
Image Source: marutisuzuki.com
भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें मौजूद हैं, जिनके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग लगे मिलते हैं. ये एयरबैग किसी दुर्घटना के होने पर गाड़ी में मौजूद लोगों की जान बचाने में मदद करते हैं.
Image Source: auto.mahindra.com
मारुति डिजायर भी ऐसी ही कार है. इस कार में पहले 2 एयरबैग लगे मिलते थे. लेकिन नए मॉडल में ऑटोमेकर्स ने 6 एयरबैग लगाकर दिए हैं.
Image Source: marutisuzuki.com
नई मारुति डिजायर को हाल ही में ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है.
Image Source: x.com/SomChaterji
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के नए मॉडल को भी हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा. इस गाड़ी के भी सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए जाते हैं.
Image Source: marutisuzuki.com
टाटा मोटर्स की ज्यादातर कारों में एयरबैग्स लगे होते हैं. टाटा नेक्सन के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग का फीचर दिया गया है.
Image Source: cars.tatamotors.com
महिंद्रा की कारों को भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है. इस ब्रांड की कार में भी 6 एयरबैग लगे मिलते हैं.
Image Source: auto.mahindra.com
इसी साल अगस्त महीने में लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग दिए गए हैं.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा XUV 3XO एक बजट-फ्रेंडली कार है. इस कार की कीमत आठ लाख रुपये की रेंज में है. इस कार के भी सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं.