डेली अप-डाउन के लिए सस्ती माइलेज बाइक कौन-सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारतीय बाजार में कई ऐसी सस्ती बाइक्स मौजूद हैं जो अच्छा माइलेज देती हैं.

सस्ती और अच्छी माइलेज बाइक की बात की जाए तो पहला स्थान TVS Sport को दे सकते हैं.

बाइक की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो यह 59 हजार 881 रुपये से शुरू होती है.

टीवीएस स्पोर्ट बाइक में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा हुआ मिलता है.

बाइक में लगे इस इंजन से 7350 rpm पर 6.03kW की पावर मिलती है.

बाइक में 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन लगा है जोकि 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है.

दूसरी सस्ती माइलेज बाइक Bajaj CT 110X है, जिसमें डीटीएस i-इंजन लगा हुआ है.

बजाज CT 110X बाइक के साथ 70 kmpl का माइलेज मिलने का दावा किया गया है.

बजाज की बाइक से 8.6 PS की पावर मिलती है और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.