JCB या Mahindra, किस बुलडोजर की पावर ज्यादा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

बुलडोजर एक बड़ी और भारी मशीन है. इसका इस्तेमाल मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

Image Source: ace

जेसीबी कंपनी बुलडोजर बनाने के लिए देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है.

Image Source: jcb.com

वहीं भारत में जेसीबी के अलावा महिंद्रा के भी बुलडोजर बाजार में बिकते हैं.

Image Source: Mahindra

जेसीबी 3DX प्लस ज्यादा पावर जनरेट करने वाला बुलडोजर है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी के इस बुलडोजर को टक्कर महिंद्रा के Earthmaster SX IV से मिलती है.

Image Source: jcb.com

JCB 3DX Plus में लगे इंजन से 2,200 rpm पर 74 hp की पावर मिलती है.

Image Source: jcb.com

वहीं महिंद्रा Earthmaster SX IV में लगे इंजन से भी 74 hp की ही पावर मिलती है.

Image Source: Mahindra

JCB 3DX Plus की एक्स-शोरूम प्राइस 30 लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

महिंद्रा Earthmaster SX IV की एक्स-शोरूम प्राइस 31 से 33 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: Mahindra