कितने फेज में बना है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

एक लंबे इंतजार के बाद जल्द ही लोगों को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलेगा.

NHAI की ओर से स्वीकृत इस परियोजना में दिल्ली से देहरादून का सफर बेहद आसान हो जाएगा.

दिल्ली-देहरादून के एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है, जो तीन राज्यों को जोड़ने वाला है.

चार चरणों में बने इस एक्सप्रेसनवे का पहला फेज दिल्ली-बागपत है, जोकि 31.2 km लंबा है

दूसरा चरण बागपत से सहारनपुर है. यह 118 किलोमीटर लंबा है और कुल 7 इंटरचेंज हैं.

तीसरा चरण सहारनपुर से गणेशपुर का है. इसकी लंबाई की बात करें तो यह करीब 40 किमी है.

चौथा फेज गणेशपुर से देहरादून का है. यह फेज कुल 20.7 किलोमीटर लंबा बनाया गया है.

इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होती है, जिसमें टोटल 12 लेन हैं.

फाइनल फेज देहरादून में होगा जोकि राजाजी टाइगर रिजर्व और शिवालिक हिल्स भी कवर करेगा.