कितने करोड़ रुपये की है रश्मिका मंदाना की नई मर्सिडीज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

साउथ सिनेमा और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने नई मर्सिडीज S450 खरीदी है.

नई मर्सिडीज S450 में लग्जरी और परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन मिलता है.

Mercedes S450 में बेहतरीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.

मर्सिडीज कार में 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि पावर और टॉर्क के मामले में जबरदस्त है.

इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की नई लग्जरी कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

रश्मिका मंदाना बीते दिनों एयरपोर्ट पर अपनी नई मर्सिडीज बेंज एस450 के साथ दिखी थी.

दुनियाभर के बिजनेसमैन, सेलेब्स और राजनेताओं के बीत मर्सिडीज की ये कार काफी पॉपुलर है.

Mercedes S450 की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.