KTM की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: ktmindia.com

KTM की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. ये बाइक अपनी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: ktmindia.com

भारत में बिकने वाली केटीएम की बाइक्स में सबसे सस्ती 125 ड्यूक है. इस बाइक की कीमत दो लाख रुपये की रेंज में है.

Image Source: ktmindia.com

KTM 125 Duke की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,81,030 रुपये से शुरू है.

Image Source: ktmindia.com

केटीएम की इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कू्ल्ड, DOHC इंजन लगा है.

Image Source: ktmindia.com

बाइक में लगे इंजन से 9,250 rpm पर 10.7 kW की पावर मिलती है.

Image Source: ktmindia.com

इस मोटरसाइकिल में लगे इंजन से 8,000 rpm पर 12 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: ktmindia.com

केटीएम 125 Duke एक लीटर पेट्रोल में 46.92 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: ktmindia.com

केटीएम की इस बाइक में 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे ये मोटरसाइकिल 625 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: ktmindia.com

इस मोटरसाइकिल में हाई-टेक हैंडलबार दिया है, जिससे राइडिंग के वक्त बेहतर बैलेंस बना रहता है.

Image Source: ktmindia.com