UP में क्या है JCB बुलडोजर की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में बुलडोजर का यूज अलग-अलग कामों में किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि यूपी में जेसीबी बुलडोजर की क्या कीमत है?

बुलडोजर का इस्तेमाल कई तरह की चीजें लोड करने में किया जाता है.

यूपी में बुलडोजर ज्यादा चर्चा में रहता है. क्या आप इसकी कीमत जानते हैं.

जेसीबी 2DX सुपर लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के बीच है.

वहीं जेसीबी 3DX बैकहो लोडर की कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.

जेसीबी का 3DX प्लस लोडर 30 से 32 लाख रुपये की रेंज में आ जाता है.

3DX सुपर Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 34 से 36 लाख के बीच है.

जेसीबी 3DX Xtra Backhoe की एक्स-शोरूम कीमत 32 से 34 लाख के बीच है.