दिल्ली में किन गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं.

इसी बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है.

पर्यावरण मंत्री के मुताबिक, 18 दिसंबर से सिर्फ BS-6 गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी.

दूसरी कैटेगरी जैसे BS-2,3,4 की सभी गाड़ियों की एंट्री अगले ऑर्डर तक प्रतिबंधित रहेगी.

इनमें प्राइवेट कारें, टैक्सी, स्कूल बस से लेकर कमर्शियल गाड़ियों तक के नाम शामिल हैं.

इसके साथ ही दिल्ली में चल रही दूसरे राज्यों की गाड़ियों को भी जांचा जाएगा.

इसके अलावा अगर गाड़ियां BS-6 नहीं मिलीं, तो उन्हें भी जब्त कर लिया जाएगा.

PUC सर्टिफेकेट के बिना वाहनों को पंप पर फ्यूल भरवाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

वाहन मालिकों को नियम का पालन करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है.