JCB बुलडोजर का किराया कितना है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर एक बड़ी और भारी मशीन है, जिसका इस्तेमाल मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल खादानों से लेकर मिल और फैक्ट्री में भी होता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर का एक दिन का किराया इसके मॉडल्स पर निर्भर करता है.

Image Source: jcb.com

मार्केट में कई तरह के बुलडोजर आते हैं, जिनके वजन उठाने की क्षमता अलग-अलग होती है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर की काम करने की कैपेसिटी के मुताबिक ही ये मशीन किराये पर मिलती है.

Image Source: jcb.com

दिल्ली में जेसीबी Excavator का एक दिन का किराया 10 हजार रुपये है.

Image Source: jcb.com

अगर आप कंस्ट्रक्शन के काम के लिए पावरफुल मशीन काम में लेते हैं, तो इसका एक महीने का किराया 3.50 लाख रुपये है.

Image Source: jcb.com

अगर आप Mini JCB रेंट पर लेते हैं, तो 1000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से देने होंगे.

Image Source: jcb.com

देश में अलग-अलग राज्यों में इस मशीन के रेंटल सर्विस अलग-अलग हो सकती है.

Image Source: jcb.com