JCB चलाने के लिए कितने डीजल की जरूरत पड़ती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी चलाने के लिए कितने लीटर डीजल की जरूरत होती है?

जेसीबी बुलडोजर के इंजन की बात की जाए तो इसमें Max 7.2 लीटर CRDI इंजन लगा होता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 घंटा चलाने के लिए बुलडोजर में 5.4 से 6.1 लीटर तक डीजल यूज होता है.

बुलडोजर के इस इंजन से 284 hp की पावर मिलती है और 1150 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के करीब है.

कई राज्य की सरकारें अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करती हैं.

भारत में जेसीबी बुलडोजर की मैन्युफैक्चरिंग महाराष्ट्र के पुणे में की जाती है.

ज्यादातर जेसीबी बुलडोजर वो लोग खरीदते हैं, जिसे इन्हें किराए पर देना होता है.