JCB बुलडोजर कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में जेसीबी, महिंद्रा और बुल जैसी कई कंपनियों के बुलडोजर मिलते हैं.

इस पावरफुल मशीन का यूज एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन के काम में भी होता है.

दिल्ली में JCB 3DX Super की कीमत 34 लाख से 36 लाख रुपये के बीच है.

इसे खरीदने की जरूरत उन लोगों को होती है, जिन्हें इसे किराए पर देना होता है.

जेसीबी बुलडोजर खरीदने के लिए आपको 3.40 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देने होंगे.

बुलडोजर को फाइनेंस कराने के लिए आपको बैंक से 30.60 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.

बैंक लोन पर 9 फीसदी ब्याज लगाता है तो यह लोन आपको पांच साल के लिए मिल जाएगा.

इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 63,521 रुपये की EMI जमा करनी होगी.

अगर ये लोन सात साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने 49,300 की किस्त भरनी होगी.