कब बनकर तैयार हुई पहली बुलेट 350 बाइक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बुलेट 350 बाइक को इंडियन मार्केट में खूब पसंद किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि इस बाइक को बनाने की शुरुआत कब हुई.

बुलेट को 1932 में मैनेजिंग डायरेक्टर Frank Walker Smith ने बनाकर तैयार किया था.

देश को आजादी मिलने के बाद 1955 में भारतीय सेना के लिए बुलेट 350 को चुना गया.

भारतीय सेना में बुलेट 350 के शामिल होने से ही ये बाइक पूरे देश में छा गई.

तब से अब तक नौ दशकों से ये बाइक लोगों के दिलों पर राज कर रही है.

भारतीय बाजार में अब बुलेट 350 आठ कलर ऑप्शन्स के साथ मिल रही है.

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 349 cc सिंगल सिलेंडर-SOHC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है.

बुलेट बाइक के इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है.