JCB बुलडोजर कंपनी का पूरा नाम क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी एक बड़ी और भारी मशीन है. इसका इस्तेमाल मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर बनाने वाली इस कंपनी की शुरुआत साल 1945 में हुई थी.

Image Source: jcb.com

Joseph Cyril Bamford इस कंपनी के फाउंडर हैं. इनके नाम की शॉर्ट फॉर्म ही इस कंपनी का नाम है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर के अलावा बैकहो लोडर और Excavator भी बनाती है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी की मशीनों का इस्तेमाल खेतीबाड़ी से लेकर खादानों में भी किया जाता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन के काम में एक अहम रोल निभाता है.

Image Source: jcb.com

सड़कों को समतल करने के लिए, मलवे को उठाने में भी ये मशीन काम में आती है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी के अलावा महिंद्रा के भी बुलडोजर भारत में बिकते हैं.

Image Source: jcb.com

भारत में ही जेसीबी और महिंद्रा के प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग होती है.

Image Source: jcb.com