अनुराग कश्यप की नई कार की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram.com/_mahindra.modi_

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के कार कलेक्शन में एक और गाड़ी शामिल हो गई है.

Image Source: instagram.com/_mahindra.modi_

अनुराग कश्यप ने नई महिंद्रा XEV 9e खरीदी है. ये इलेक्ट्रिक कार एक कूप-एसयूवी है.

Image Source: instagram.com/_mahindra.modi_

महिंद्रा की डीलरशिप महिंद्रा मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से अनुराग कश्यप को कार की चाबी देते हुए फोटो भी शेयर की गई हैं.

Image Source: instagram.com/_mahindra.modi_

महिंद्रा XEV 9e नौ कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. ये कार दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा की इस ईवी में मिलने वाले 59 kWh के बैटरी पैक से 542 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

Image Source: instagram.com/_mahindra.modi_

महिंद्रा XEV 9e बड़े बैटरी पैक 79 kWh के साथ 565 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग के फीचर के साथ आती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

XEV 9e को 20 से 80 फीसदी तक 175 kW के DC फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा XEV 9e की एक्स-शोरूम प्राइस 21.90 लाख रुपये से शुरू होकर 30.50 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com