JCB के अलावा कौन कौन सी कंपनी बुलडोजर बनाती हैं?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

बुलडोजर का इस्तेमाल कई बड़े-बड़े कामों में किया जाता है. किसी बड़ी बिल्डिंग को बनाने से लेकर तोड़ने तक ये मशीन काम में आती है.

Image Source: jcb.com

देशभर की सड़कों को बनाने में भी बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है. ट्रक की अनलोडिंग के लिए और ट्रैक्टर ट्रॉली की लोडिंग के लिए बुलडोजर काम में आता है.

Image Source: Komatsu

बुलडोजर उन कामों को आसान बना देता है, जिन्हें हाथ से करने में काफी समय लग जाता है.

Image Source: freepik.com

देश में JCB कंपनी के बुलडोजर काफी पॉपुलर हैं. लेकिन देश में और भी कई कंपनी हैं जो बुलडोजर बनाती हैं.

Image Source: jcb.com

JCB के अलावा महिंद्रा, Bull और Komatsu कंपनी बुलडोजर बनाती हैं.

Image Source: Mahindra/Bull

JCB 2DX सुपर Backhoe लोडर की कीमत 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है. जेसीबी 3DX लोडर की कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

Bull कंपनी के बुलडोजर की कीमत दो लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच होती है.

Image Source: Bull

महिंद्रा के बुलडोजर की कीमत 23 लाख रुपये से शुरू होकर 33 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: Mahindra

JCB 100 C1 Excavator की एक्स-शोरूम प्राइस 26 से 28 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com