अंबानी फैमिली में किसके पास है कौन सी Rolls-Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

अक्सर नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी की रोल्स-रॉयस को स्पॉट किया जाता है

ऐसे में सवाल उठता है कि अंबानी परिवार के पास कुल कितनी रोल्स-रॉयस कार हैं

रोल्स-रॉयस की कारें दुनियाभर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस और लग्जीरियस लुक के लिए जानी जाती हैं

अंबानी फैमिली के हर एक सदस्य की कार मिलाकर कुल 11 रोल्स रॉयस कारें हैं

अंबानी परिवार के पास मौजूद 11 रोल्स रॉयस में 6 कलिनन कारें भी मौजूद हैं

मुकेश अंबानी के पास 0555 नंबर और ईशा अंबानी के पास 9999 नंबर वाली कलिनन है

अनंत अंबानी के पास रोल्स रॉयस घोस्ट EWB कार भी मौजूद है, जोकि पेट्रा गोल्ड कलर में है

रोल्स-रॉयस कलिनन के बेस मॉडल की बात की जाए तो यह कीमत 6.8 करोड़ रुपये से शुरू होती है

अंबानी परिवार के कार के लिए चुने गए स्पेशल कस्टमाइजेशन की जानकारी उपलब्ध नहीं है