Freedom 125 की ऑन-रोड कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bajajauto.com

बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करके इतिहास रच दिया.

Image Source: bajajauto.com

बजाज फ्रीडम 125 को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस बाइक की मार्केट में काफी डिमांड है.

Image Source: bajajauto.com

फ्रीडम 125 मार्केट में तीन वेरिएंट में शामिल है- NG04 ड्रम, NG04 ड्रम एलईडी, NG04 डिस्क एलईडी

Image Source: bajajauto.com

बजाज फ्रीडम 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 90,272 रुपये से शुरू है.

Image Source: bajajauto.com

दुनिया की इस पहली सीएनजी बाइक की कीमत में कई टैक्स जुड़ने के साथ ऑन-रोड कीमत मिलती है.

Image Source: bajajauto.com

फ्रीडम 125 की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 1,07,494 रुपये है. इसमें इंश्योरेंस के साथ ही हेलमेट की कीमत भी शामिल है.

Image Source: bajajauto.com

फ्रीडम 125 की ऑन-रोड कीमत में 7,730 रुपये RTO और करीब 5,500 रुपये इंश्योरेंस के देने होते हैं.

Image Source: bajajauto.com

फ्रीडम 125 के NG04 ड्रम एलईडी वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 95,277 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 1,12,935 रुपये है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की बाइक के NG04 डिस्क एलईडी वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1,10,272 रुपये और ऑन-रोड कीमत 1,29,234 रुपये है.

Image Source: bajajauto.com