Mahindra BE 6 को चार्ज करने में कितना समय लगता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में एक के बाद एक नई गाड़ियां लॉन्च कर रही है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e, दोनों ही दमदार इलेक्ट्रिक कार हैं.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा BE 6 के 20 वेरिएंट भारतीय बाजार में शामिल हैं.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा की ये ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है- 59 kWh और 79 kWh.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

BE 6 में बड़े पैटरी पैक 79 kWh के साथ 210 kW की मोटर लगी है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा BE 6 इस पावर सेटअप के साथ सिंगल चार्जिंग में 683 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा की इस कार को 11.2 kW के चार्जर से चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

ये कार 7.2 kW के चार्जर से 11.7 घंटे में चार्ज की जा सकती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

अगर आप DC में ये गाड़ी चार्ज करते हैं, तब 180 kW के चार्जर से ये गाड़ी सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाएगी.

Image Source: mahindraelectricsuv.com