Range Rover के लिए भरनी होगी कितनी EMI?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rangerover.com

लैंड रोवर रेंज रोवर एक पावरफुल लग्जरी कार है. ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में आती है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर का मोस्ट सेलिंग मॉडल 3.0-लीटर LWB ऑटोबायोग्राफी (पेट्रोल) वेरिएंट है.

Image Source: rangerover.com

रोवर रेंज रोवर LWB ऑटोबायोग्राफी मॉडल की कीमत 2.57 करोड़ रुपये है.

Image Source: rangerover.com

लैंड रोवर की ये कार खरीदने के लिए 2.31 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर खरीदने के लिए आपको 25.67 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर के लिए चार साल के लोन पर 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 5.75 लाख रुपये की EMI भरनी होगी.

Image Source: rangerover.com

लैंड रोवर की इस कार के लिए पांच साल के लोन पर 9 फीसदी की ब्याज से 4.80 लाख रुपये की किस्त जमा करनी होगी.

Image Source: rangerover.com

ऑटोबायोग्राफी मॉडल के लिए छह साल के लोन पर 9 फीसदी की ब्याज से 4.16 लाख रुपये की EMI भरनी होगी.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर के लिए सात साल के लोन पर 9 फीसदी की ब्याज से 3.72 लाख रुपये की EMI बनेगी.

Image Source: rangerover.com