जेसीबी बुलडोजर चलाने के लिए कितना ईंधन खर्च होता है?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: http://jcb.com/
बुलडोजर का इस्तेमाल किसी बड़े काम को आसान बनाने के लिए किया जाता है. सालों से ये मशीन कई अलग-अलग कामों में लाई जा रही है.
Image Source: jcb.com
जेसीबी बुलडोजर पूरे देशभर में काफी चर्चा में रहता है. लोग इसकी कीमत से लेकर इस मशीन के इस्तेमाल के बारे में भी जानना चाहते हैं.
Image Source: jcb.com
बुलडोजर का इस्तेमाल बिल्डिंग तोड़ने, सड़क बनाने, अवैध अतिक्रमण हटाने और ट्रक-ट्रॉली लोडिंग जैसे कामों में किया जाता है.
Image Source: jcb.com
बुलडोजर की कीमत एक साधारण कार से कई गुना ज्यादा होती है, इसलिए आमतौर पर लोग इसे किराए पर लेते हैं.
Image Source: jcb.com
जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के करीब है. वहीं जेसीबी 3DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.
Image Source: jcb.com
जेसीबी बुलडोजर में डीजल इंजन होता है, जो 7.2 लीटर CRDI टेक्नोलॉजी के साथ आता है. एक बुलडोजर एक घंटे में लगभग 4–5 लीटर डीजल खर्च करता है.
Image Source: jcb.com
अगर डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर है, तो 8 घंटे चलाने पर मासिक ईंधन खर्च लगभग 90,000 रुपये हो सकता है.
Image Source: jcb.com
मासिक मेंटेनेंस और छोटी-मोटी मरम्मत पर 5,000 से 10,000 रुपये तक खर्च हो सकता है. जेसीबी मशीन चलाने वाले ड्राइवर का वेतन 15,000 से 20,000 रुपये प्रति माह तक होता है.
Image Source: jcb.com
बुलडोजर का सालाना इंश्योरेंस 30,000 से 40,000 तक हो सकता है, साथ में रजिस्ट्रेशन और टैक्स भी देना होता है.