MG ने अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV Cyber X को चीन के शंघाई ऑटो शो में पेश किया है. यह MG की Cyber सीरीज का दूसरा मॉडल है, इससे पहले Cyberster को लॉन्च किया गया था.
Image Source: autocarindia.com
यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार पहली बार Auto Expo 2025 में दिखाई गई थी और इसे भारत में हाई-परफॉर्मेंस EV सेगमेंट में नई पहचान देने के लिए लाया गया है.
Image Source: mgselect.co.in
MG Cyberster को चार रंगों-कॉस्मिक सिल्वर, इंका येलो, इंग्लिश व्हाइट और डायनामिक रेड में पेश किया गया है. इसका लुक रोडस्टर स्टाइल का है जो स्पोर्ट्स कार प्रेमियों को खासा लुभाता है.
Image Source: mgselect.co.in
इसमें ट्रिपल स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग जैसे प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स मिलते हैं.
Image Source: mgselect.co.in
डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह कार 510 bhp की पावर और 725Nm का टॉर्क देती है. 0 से 100 km/h की स्पीड ये मात्र 3.2 सेकंड में पकड़ लेती है.
Image Source: mgselect.co.in
Cyber X को खास बॉक्सी, हाई-राइडिंग और स्लैब-साइडेड डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है, जो इसे एकदम यूनिक लुक देता है. इसका डिजाइन किसी मौजूदा 4X4 से मेल नहीं खाता है.
Image Source: autocarindia.com
MG Cyber X को SAIC के E3 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे कंपनी ने अपनी पहली “फुली इलेक्ट्रिक सिस्टम-लेवल आर्किटेक्चर” बताया है.
Image Source: autocarindia.com
इस SUV में आगे और पीछे की ओर इल्यूमिनेटेड बैज और चौड़ाई में फैली हुई LED लाइट बार दी गई है, जो इसे स्पोर्टी अपील देती है.
Image Source: autocarindia.com
MG Cyber X पहला मॉडल होगा जिसमें MG का नया Zebra 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और Horizon Robotics की J6 चिप दी जाएगी, जो ड्राइवर मॉनिटरिंग, नेविगेशन और सेमी-ऑटोनॉमस फीचर्स को सपोर्ट करेगी.