कितनी रोल्स-रॉयस कारों के मालिक थे ओशो?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हम जिस संन्यासी की बात कर रहे हैं वो कोई ओर नहीं बल्कि आचार्य रजनीश या ओशो थे

ओशो को लग्जरी कारों का बेहद शौक था, खासकर इनमें रोल्स-रॉयस का नाम शामिल है.

ओशो ने एक बार बताया था कि उनके शिष्य चाहते थे कि वो अलग-अलग रोल्स-रॉयस में चलें

ओशो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझें इनमें से एक भी गाड़ी की जरूरत नहीं थी.

ओशो कहते थे कि अगर मेरे शिष्यों को इससे खुशी मिलती है तो मैं उनकी खुशी नष्ट नहीं करना चाहता.

1990 में ओशो की मौत के बाद इनकी कुछ रोल्स-रॉयस को नीलाम कर दिया गया.

रॉल्स-रॉयस की कारें दुनियाभर में पसंद की जाती हैं, जोकि काफी महंगी होती हैं.

ओशो की कुछ रोल्स-रॉयस को म्यूजियम और प्राइवेट कलेक्शन में रखा गया

ओशो को रोल्स-रॉयस की कारें काफी पसंद थी, जोकि काफी महंगी होती हैं.