Hero Splendor की ऑन-रोड प्राइस क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर भारत के लोगों की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल में से एक है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये बाइक कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है.

Image Source: heromotocorp.com

स्प्लेंडर प्लस में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन लगा है.

Image Source: heromotocorp.com

बाइक में लगे इस इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिससे ये बाइक 588 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 77,176 रुपये से शुरू है. इस एक्स-शोरूम प्राइस में टैक्स के जुड़ जाने से कीमत में इजाफा हो जाता है.

Image Source: heromotocorp.com

स्प्लेंडर प्लस की नोएडा में ऑन रोड कीमत 95,200 रुपये है. इसमें 9,348 रुपये RTO और 7,510 रुपये इंश्योरेंस के लगते हैं.

Image Source: heromotocorp.com

चेन्नई में हीरो स्प्लेंडर प्लस की ऑन-रोड कीमत 93,358 रुपये है. वहीं दिल्ली में ये बाइक 91,700 रुपये में आती है.

Image Source: heromotocorp.com