Hero Splendor या Bajaj Pulsar, किसमें मिलेगा बेहतर माइलेज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bajajauto.com/heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. शहर हो या गांव, सभी जगह इस बाइके के चाहने वाले मौजूद हैं.

Image Source: heromotocorp.com

वहीं बजाज पल्सर का क्रेज भी लोगों में काफी ज्यादा है. युवाओं में ये बाइक काफी पॉपुलर है.

Image Source: bajajauto.com/

हीरो स्प्लेंडर और बजाज पल्सर दोनों ही बेहतर माइलेज देने वाली बाइक हैं. आइए जानते हैं इनमें से कौन सी मोटरसाइकिल ज्यादा माइलेज देती है.

Image Source: bajajauto.com/heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: heromotocorp.com

पल्सर 150 DTS-i टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस बाइक में लगे इंजन से 10.3 kW की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: bajajauto.com/

हीरो स्प्लेंडर के माइलेज की बात की जाए तो यो मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

बजाज पल्सर 150 का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 47.5 kmpl है, जो कि इसके सभी वेरिएंट्स के लिए है.

Image Source: bajajauto.com/heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर 11 कलर और ग्राफिक ऑप्शन के साथ मार्केट में है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.

Image Source: heromotocorp.com

बजाज पल्सर 150 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,10,419 रुपये से शुरू है.

Image Source: bajajauto.com