इन 4 मोस्ट पॉपुलर गाड़ियों को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: auto.mahindra.com

देश में हाल ही में कई नई गाड़ियां लॉन्च हुई हैं. ऑटोमेकर्स ने अपनी गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में भी प्रूफ भी किया है.

Image Source: cars.tatamotors.com

आजकल लोग कार खरीदने से पहले उस गाड़ी की सेफ्टी रेटिंग के बारे में जानना चाहते हैं. इन लॉन्च हुई गाड़ियों को भारत NCAP और ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है.

Image Source: cars.tatamotors.com/auto.mahindra.com

महिंद्रा थार रॉक्स को हाल ही में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है. ये कार इसी साल अगस्त 2024 में मार्केट में आई थी. थार रॉक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: auto.mahindra.com

थार रॉक्स के साथ महिंद्रा XUV700 को भी ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: auto.mahindra.com

महिंद्रा की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. ये कार 11 कलर ऑप्शन के साथ मिल रही है.

Image Source: auto.mahindra.com

मारुति डिजायर देश की मोस्ट पॉपुलर और सस्ती गाड़ियों में से एक है. ये कार मारुति की पहली ऐसी कार बनी है, जिसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ने अपनी इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए हैं. नई मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: marutisuzuki.com

टाटा कर्व को भी भारत NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को अगस्त 2024 में लाया गया.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के बाद इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को भी मार्केट में उतारा गया. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: cars.tatamotors.com