सबसे सस्ती Tata Punch कौन-सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

टाटा पंच एक बजट फ्रेंडली कार है, जो कि 31 वेरिएंट्स में मौजूद है.

टाटा की इस गाड़ी का सबसे सस्ता वेरिएंट पंच प्योर (Punch Pure) है.

गाड़ी के इस पंच प्योर वेरिएंट की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये के करीब है.

टाटा की यह कार सीएनजी में आती है, जिसका सबसे सस्ता वेरिएंट Pure CNG है.

सीएनजी वेरिएंट में टाटा पंच के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 6,67,890 रुपये है.

कलर ऑप्शन्स की बात करें तो ये कार पांच कलर वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है.

टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है.

कार में लगे इस इंजन से 87.8 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क मिलता है.

टाटा पंच की फ्यूल कैपेसिटी 37 लीटर की है. इसमें रियर AC वेंट्स भी लगे मिलते हैं.