Brixton 1200 की ऑन-रोड प्राइस क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: brixton-motorcycles.com

भारत में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी की बाइक ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 (Brixton Cromwell 1200) पिछले महीने ही लॉन्च हुई.

Image Source: brixton-motorcycles.com

सबसे पहले इस बाइक को बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने खरीदा.

Image Source: brixton-motorcycles.com

ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 को नियो-रेट्रो रोडस्टर के तौर पर डिजाइन किया गया है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

Brixton 1200 तीन कलर ऑप्शन के साथ आई है- कार्गो ग्रीन, टिंबरवोल्फ ग्रे और बैकस्टेज ब्लैक.

Image Source: brixton-motorcycles.com

ब्रिक्सटन 1200 में 1,222 cc लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

बाइक में लगे इस इंजन से 81.8 bhp की पावर और 108 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

Brixton 1200 की टॉप-स्पीड 198 kmph है. ये बाइक 21.7 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 की एक्स-शोरूम प्राइस 7.84 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.11 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: brixton-motorcycles.com

Brixton 1200 की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 8.84 लाख रुपये है.

Image Source: brixton-motorcycles.com