Rolls-Royce कंपनी का असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की कारें भारत ही नहीं बल्कि, दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस अपने लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इस ब्रांड की गाड़ियां काफी महंगी होती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की कारों की खास बात ये होती है कि ये मैन-मेड क्राफ्टिंग से तैयार होती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस कार कंपनी की शुरुआत साल 1904 में चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस में की थी.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

कार कंपनी के फाउंडर के नाम पर ही इन गाड़ियों को रोल्स रॉयस नाम दिया गया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस कंपनी की कमान बाद में Volkswagen के हाथों में आ गई और कंपनी का नाम बदलकर रोल्स रॉयस मोटर्स कर दिया गया.

Image Source: volkswagen.co.in

BMW ने साल 1998 में फॉक्सवैगन से ये कंपनी खरीदी और नाम बदलकर रोल्स रॉयस मोटर कार्स कर दिया.

Image Source: bmw.in

आज के समय में भी रोल्स रॉयस कंपनी का असली मालिक BMW Group ही है.

Image Source: bmw.in

BMW Group आज के समय में चार बड़ी ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का मालिक है- बीएमडब्ल्यू, बीएमडब्ल्यू मोटोराड, मिनी और रोल्स-रॉयस.

Image Source: bmw.in