ऐश्वर्या राय बच्चन की कार की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram.com/aishwaryaraibachchan_arb

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्म को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.

Image Source: Manav Manglani

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस किस कार में सफर करती हैं.

Image Source: Manav Manglani

ऐश्वर्या राय बच्चन के पास Toyota Vellfire है. ये एक पावरफुल लग्जरी कार है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा वेलफायर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.22 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.32 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस कार के तीन कलर ऑप्शन मार्केट में हैं- प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, ब्लैक और प्रीशियस मेटल.

Image Source: toyotabharat.com

वेलफायर के इंटीरियर में भी तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं. इस गाड़ी का इंटीरियर ब्लैक, सनसेट ब्राउन और न्यूट्रल बीज कलर में है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा वेलफायर एक हाईब्रिड कार है. इस कार को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दो मोड में चलाया जा सकता है.

Image Source: toyotabharat.com

इस गाड़ी में लगे पेट्रोल इंजन से 190.42 bhp की पावर और 240 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की ये कार हाईवे पर 18.28 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: toyotabharat.com