BMW की सबसे सस्ती बाइक की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw-motorrad.in

भारत में बीएमडब्ल्यू की बाइक्स के कई मॉडल शामिल हैं. इस ब्रांड की बाइक काफी महंगी हैं.

Image Source: bmw-motorrad.in

देश में बिकने वाली बीएमडब्ल्यू की बाइक्स की कीमत 50 लाख रुपये के भी पार है.

Image Source: bmw-motorrad.in

भारतीय बाजार में बिकने वाली बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल G 310 R है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू की इस बाइक की कीमत 2.90 लाख रुपये से शुरू है. तीन लाख रुपये की रेंज में आने वाली BMW की केवल ये एक ही बाइक है.

Image Source: bmw-motorrad.in

BMW G 310 R में वाटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बाइक में लगे इस इंजन से 9,500 rpm पर 34 PS की पावर मिलती है और 7,500 rpm पर 28 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू की ये मोटरसाइकिल सिटी मोड पर 32.46 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया है.

Image Source: bmw-motorrad.in

BMW की ये बाइक 143 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकती है.

Image Source: bmw-motorrad.in