MG Windsor EV Pro की 8000 यूनिट सिर्फ 24 घंटे में हुए बुक
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: www.mgmotor.co.in
MG Motor India ने 6 मई 2025 को Windsor EV Pro को लॉन्च किया, इसकी बुकिंग 8,000 से अधिक पहुंच चुकी है.
Image Source: www.mgmotor.co.in
भारत में पहली बार MG Windsor EV Pro में 52.9 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कंपनी के इंटरनेशनल वेरिएंट्स से भी अधिक पावरफुल है.
Image Source: Somnath Chatterjee
इस बैटरी की बदौलत अब Windsor EV Pro एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज देती है, जो पुराने मॉडल से 117 किलोमीटर ज्यादा है.
Image Source: Somnath Chatterjee
नई Windsor EV Pro में 60kW DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, जिससे यह कार मात्र 60 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है.
Image Source: Somnath Chatterjee
इस इलेक्ट्रिक SUV में 136 PS की मैक्स पावर और 200 Nm का टॉर्क मिलता है, जो इसे स्मूद और पावरफुल ड्राइविंग अनुभव देता है.
Image Source: Somnath Chatterjee
MG Windsor EV Pro में Adaptive Cruise Control और Lane Keep Assist जैसे अब 12 एडवांस ADAS फीचर्स मिलते हैं.
Image Source: Somnath Chatterjee
: यह गाड़ी अब Vehicle-to-Load (V2L) और Vehicle-to-Vehicle (V2V) चार्जिंग जैसी मॉडर्न सुविधाओं के साथ आती है.
Image Source: Somnath Chatterjee
अब इसमें पावर्ड टेलगेट भी दिया गया है, जिससे आप बूट स्पेस को एक बटन दबाकर खोल या बंद कर सकते हैं
Image Source: Somnath Chatterjee
Windsor Pro को नए 18-इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन आइवरी-ब्लैक इंटीरियर, और तीन नए कलर ऑप्शन सेलेडॉन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज रेड में पेश किया गया है.