अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी को बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग सात फेरे लिए

ये वेडिंग सेरेमनी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में हुई थी

अब प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज सामने आने लगी हैं

अथिया और केएल राहुल ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं

दोनों ने फंक्शन की अलग अलग झलकियां दिखाई हैं

अथिया ने हल्दी सेरेमनी के लिए पीच कलर का आउटफिट चुना



हल्दी सेरेमनी में अथिया और केएल राहुल ने फैमिली संग खूब इंजॉय किया



दोनों हल्दी चंदन और फूलों में लिपटे नजर आ रहे हैं

इस फंक्शन में केएल राहुल को सिर्फ हल्दी ही नहीं लगी बल्कि उनके कपड़े भी फटे