नीना गुप्ता की बेटी मसाबा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं
मसाबा गुप्ता ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है
सोशल मीडिया पर मसाबा और सत्यदीप की तस्वीरें वायरल हो रही हैं
मसाबा ने अपने दम पर ही ये शौहरत और दौलत कमाई है
मसाबा ने 19 साल की उम्र में खुद का हाउस ऑफ मसाबा ब्रांड खोला लिया था
मसाबा ने आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड के साथ 90 करोड़ रुपये साझेदारी की है
मसाबा का जुहू में 10.41 करोड़ रुपये की कीमत का सी फेसिंग शानदार हाउस है
मसाबा गुप्ता की कुल संपत्ति करीब 110 करोड़ रुपये है