हिंदू धर्म में लड्डू गोपाल की पूजा का बड़ा महत्व है.



लड्डू गोपाल की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है.



हर देवी-देवता की प्रिय राशियां होती है जिस पर उनकी कृपा रहती है.



ऐसे में आइए जानें लड्डू गोपाल की प्रिय राशियां जिस पर इनकी कृपा सदैव रहती है.



ज्योतिष के अनुसार कर्क राशि वालों पर लड्डू गोपाल की कृपा रहती है.



वृषभ राशि के लोगों पर लड्डू गोपाल मेहरबान रहते हैं,



जिससे इन लोगों को जीवन में सफलता मिलती है.



सिंह राशि लड्डू गोपाल की अति प्रिय राशि है,



इस राशि के लोगों को उनकी मेहनत का अवश्य फल मिलता है.



साथ ही तुला राशि के लोगों पर भी लड्डू गोपाल अति प्रसन्न रहते हैं.