सावन में शिव पूजा के दौरान कुछ खास नियमों का
ABP Live

सावन में शिव पूजा के दौरान कुछ खास नियमों का
जरुर ध्यान रखें नहीं तो पूजा का फल नहीं मिलता है.


शिव जी वैरागी हैं, उन्हें हल्दी, कुमकुम, मेहंदी के अलावा
ABP Live

शिव जी वैरागी हैं, उन्हें हल्दी, कुमकुम, मेहंदी के अलावा
नारियल भी नहीं चढ़ाया जाता है.


दरअसल नारियल को श्रीफल कहते हैं. श्री अर्थात लक्ष्मी
ABP Live

दरअसल नारियल को श्रीफल कहते हैं. श्री अर्थात लक्ष्मी
जी और लक्ष्मी जी भगवान विष्णु की पत्नी हैं.


यही वजह है कि शिवलिंग पर नारियल अर्पित करना
ABP Live

यही वजह है कि शिवलिंग पर नारियल अर्पित करना
वर्जित है.


ABP Live

अगर विशेष कामना के लिए शिव-पार्वती की मूर्ति के पास
नारियल चढ़ा रहे हैं तो उसे फोड़कर नहीं चढ़ाएं


ABP Live

नारियल को पूरा चढ़ाकर उसे प्रसाद रूप में ग्रहण भी न करें
क्योंकि उसे निर्माल्य माना जाता है.


ABP Live

नारियल को चढ़ाते समय, उसका वह भाग जो डंठल
से जुड़ा होता है, उसे भगवान शिव की ओर रखना चाहिए.


ABP Live

शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सच्चे मन से जलाभिषेक
करना सबसे अच्छा उपाय माना जाता है.