बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री महाकुंभ में चर्चा में
बने हुए हैं.


हाल ही में ममता कुलकर्णी ने बताया था कि धीरेंद्र शास्त्री
और उनके के गुरु ने किसे सिद्ध कर रखा है.


धीरेंद्र शास्त्री के गुरु का नाम है जगद्गुरु रामभद्राचार्य.



1950 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरयूपारीण ब्राह्मण
परिवार में इनका जन्म हुआ.


गुरु रामभद्राचार्य के जन्म के कुछ समय बाद ही उनकी
आंखों की रोशनी चली गई थी.


वे न पढ़-लिख नहीं सकते थे लेकिन 3 साल की उम्र
में उन्होंने अवध भाषा में कविता की रचना कर दी थी.


उन्होंने सुनकर शिक्षा हासिल की, बोलकर रचनाएं की.



आज उन्हें 22 भाषाएं आती हैं, 80 ग्रंथ रच दिए हैं.